मुंबई इंडियंस टीम के इस सत्र में फाइनल जीतने के संयाेेेगबनने लगे हैंं। इससे पहले भी मुुंबई इंडियंस की टीम शुरुआती मैच हारने के बाद फाइनल मुकाबले को जीत चुकी है। इस सत्र में भी टीम अपने पहले दो मुकाबले हार चुकी है। शनिवार को उसका तीसरा मैच दिल्ली के साथ होना है। इससे पहले दिल्ली की टीम भी अपने दोनोंं मुकाबले गवां चुकी है। दोनों टीमों के लिए इस सत्र में पहला मुकाबला जीतनेे की चुनौती होगी।
पिछले सभी आईपीएल मुकाबलों में भी मुंबई की टीम पहले हारकर ही वापसी की है। सत्र के आखिरी मैचों में जीतकर चैंपियन बनना मुंबई की आदत बन चुकी है। इस बार भी कप्तान रोहित शर्मा ही टीम की अगुवाई कर रहे हैं। संयोग देखकर तो यहीं लग रहा है कि इस बार भी यहीं टीम चैपियन बनेगी। आज का मैच दोनों ही टीमें गंवाना नहीं चाहेगी। अभी तक दोनों ही टीमोंं के अंक तालिका में 0 अंक हैं। अब देखना होगा कि पहले खाता कौन खोलता है।
पिछले सभी आईपीएल मुकाबलों में भी मुंबई की टीम पहले हारकर ही वापसी की है। सत्र के आखिरी मैचों में जीतकर चैंपियन बनना मुंबई की आदत बन चुकी है। इस बार भी कप्तान रोहित शर्मा ही टीम की अगुवाई कर रहे हैं। संयोग देखकर तो यहीं लग रहा है कि इस बार भी यहीं टीम चैपियन बनेगी। आज का मैच दोनों ही टीमें गंवाना नहीं चाहेगी। अभी तक दोनों ही टीमोंं के अंक तालिका में 0 अंक हैं। अब देखना होगा कि पहले खाता कौन खोलता है।